काशीपुर: ढेला नदी उफान पर, मंदिर की दीवार नदी में समाई
बहला नदी से हिम्मतपुर क्षेत्र में आई बाढ़

20 लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत कैंप पहुंचाया
काशीपुर, अमृत विचार। मूसलाधार बारिश से लोगों का जीना अब दूभर हो गया है। जगह-जगह जलभराव से लोग परेशान हैं तो वहीं एक बार फिर ढेला नदी के उग्र रुप से एक मंदिर की पिछली दीवार ढेला नदी में समा गई। हिम्मतपुर क्षेत्र में भी बहला नदी में बाढ़ आने से एक बार फिर यह क्षेत्र डूब गया। प्रशासन ने रेस्क्यू ऑप्रेशन चलाकर कर 20 लोगों को राहत कैंप में पहुंचाया।
मंगलवार की रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश का सिलसिला बुधवार शाम तक जारी रहा। इस दौरान कई स्थानों पर कई फीट तक जलभराव हो गया। ढेला बैराज से पानी छोड़ने पर ढेला नदी में एक बार फिर उफान आ गया। जिसके चलते मधुवन नगर वार्ड नंबर 12 में नागेश्वर मंदिर भी लगभग ढहने की कगार पर पहुंच गया है।
ढेला नदी के तेज बहाव व कटान के चलते मंदिर की पिछली दीवार टूटकर ढेला नदी में समा गई। बता दे की लगभग एक पखवाड़ा पूर्व ढेला नदी में कटान के चलते पांच मकान पहले ही टूट कर ढेला नदी में समा चुके हैं। इसके बाद सामाजिक संस्था व प्रशासन ने पत्थरों को डालकर वहां पीचिंग का कार्य किया था। जो कि ना काफी साबित हुआ है।
इधर, पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर मधुवन नगर में ढेला नदी से हो रहे नुकसान को लेकर लंबे समय से चेता रहे हैं। प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे, लेकिन मकानों के साथ मंदिर को भी ढहने से बचा पाने में कामयाब नहीं हो पाये।
इधर बहला नदी में भी बाढ़ आने की स्थिति पर एक बार फिर हिम्मतपुर क्षेत्र जलमग्न हो गया। देर रात प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर 20 लोगों को रेस्क्यू कर हिम्मतपुर क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल में बने राहत कैंप में सुरक्षित पहुंचाया। टीम लगातार पानी की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उधर शहर के भी कई इलाकों में जलभराव की स्थिति नजर आई।
पूर्व विधायक की कोठी में फिर घुसा पानी
लगातार हो रही बारिश न केवल शहरवासियों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बल्कि पूर्व विधायक भी इस बार जलभराव की समस्या से परेशान हैं। मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते एक बार फिर बुधवार को पूर्व विधायक की कोठी में पानी भर गया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार युसूफ अली ने चार पानी के पंप की सहायता से एक खाली पड़े प्लाट में भर रहे पानी को निकलवाने का काम शुरू करा दिया।