संभल: लगातार बारिश से जलभराव, कई जगह मकान गिरे
मंगलवार को देर रात शुरू हुई बारिश बुधवार को शाम तक रही जारी, तहसील क्षेत्र में ही करीब 300 मिलीमीटर हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत

संभल, अमृत विचार। झमाझम बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली तो कई क्षेत्रों में जलभराव से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह मकान गिरने से हादसे हुए हैं। तहसील क्षेत्र में ही करीब 300 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने का आंकड़ा सामने आया। बारिश से शहर से देहात तक की बिजली आपूर्ति बाधित रही । फसलों को फायदा होने से किसानों के चेहरे खिल उठे।
भीषण गर्मी के दौर में मौसम का मिजाज बदला और मंगलवार देर रात से बारिश शुरू हो गई। बुधवार को सुबह जब लोग उठे तो बारिश हो रही थी। कभी तेज तो कभी धीमी बारिश होती रही लेकिन थमी नहीं। शहर में मुख्य मार्ग पर मुहल्ला नाला, हल्लू सराय, शंकर इंटर कॉलेज चौराहा मार्ग, जिला अस्पताल मार्ग, जिला अस्पताल परिसर, रोडवेज बस अड्डा परिसर, नई तहसील कार्यालय परिसर, हयातनगर में बीडी इंटर कॉलेज मार्ग, शाहजीपुरा मार्ग, उम्मेदराय इंटर कॉलेज मार्ग के अलावा दूसरे क्षेत्रों में भी जलभराव हो गया तो लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। संभल के अलावा सिरसी, हजरतनगर गढ़ी, असमोली, सौंधन, पंवासा, बहजोई, धनारी, बबराला, गुन्नौर, जुनावई, रजपुरा और गवां इलाके में भी झमाझम बारिश होने से लोगों को राहत मिली।
फसलों को फायदा, किसानों के चेहरे खिले
संभल अमृत विचार : पारा 34 डिग्री तक पहुंचने व चिलचिलाती धूप से फसलों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। जिससे किसानों में मायूसी का माहौल बना रहा। अब झमाझम बारिश होने से खेत भी पानी से लबालब हो गए। फसलों की सिंचाई होने से किसानों के चेहरे खिले नजर आए। किसानों का कहना रहा कि बारिश से धान, बाजरा और गन्ना की फसल को फायदा हुआ। अगर जरूरत के मुताबिक फसलों को पानी मिलता रहा तो अच्छी पैदावार होगी।
टूटे बिजली पोल और बिजलीघर परिसर में भरा पानी
संभल अमृत विचार : बारिश के दौरान रुकनुद्दीन सराय बिजलीघर क्षेत्र में पोल टूट गया तो बिजली बाधित हुई। बिजली विभाग ने संज्ञान लेकर काम शुरू कराया। हयातनगर बिजलीघर से जुड़े सरायतरीन फीडर का भी पोल टूटा। यहां पोल के पास में ही गड्ढे में पानी भर गया। जिस कारण समस्या हुई। शहर के दूसरे हिस्सों में भी बिजली संकट गहराया। शाम तक टाउन फोर और एसडीएम कार्यालय क्षेत्र की बिजली सुचारू नहीं हो सकी। हयातनगर और सरायतरीन में भी शाम तक बिजली बाधित रही। देहात क्षेत्र में कई बिजलीघर ब्रेकडाउन रहे तो उपभोक्ताओं को दिक्कतों से जूझना पड़ा। चूंकि बिजलीघरों के परिसर में जलभराव हो गया। इस वजह से भी बिजली आपूर्ति सुचारू करने में समस्या हुई।
ये भी पढ़ें:- संभल: कल्कि जयंती महायज्ञ में चंद्रयान-3 की सफलता के लिए प्रार्थना