संभल: कल्कि जयंती महायज्ञ में चंद्रयान-3 की सफलता के लिए प्रार्थना
देश में खुशहाली की कामना को लेकर दी गईं आहुतियां, चलता रहा धार्मिक कार्यक्रमों का क्रम

संभल, अमृत विचार। 63 वें श्री कल्कि जयंती महोत्सव के दूसरे दिन सुबह से देर रात तक प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहा। सुबह को यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें चंद्रयान-3 की सफलता के लिए यज्ञ में आहुतियां देकर सफलता की प्रार्थना की गई। कलयुग के अवतारी भगवान श्री कल्कि के अलौकिक एवं मनोहारी स्वरूप के दिव्य दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ते रहे।
सुबह 9 बजे श्री कल्कि सेना निष्कलंक दल के तत्वाधान में कल्कि मंदिर प्रांगण में आयोजित महायज्ञ में कल्कि भक्तों ने सहभागिता कर चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए विक्रम लैंडर की सकुशल लैंडिंग के साथ ही भारतवर्ष की उन्नति एवं खुशहाली के लिए आहुति प्रदान की गईं। यज्ञ का महत्व बताते हुए आचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने कहा कि यज्ञ मानव जीवन को सफल बनाने की एक आधारशिला है।
इसके कुछ भाग विशुद्ध आध्यात्मिक हैं। अग्नि पवित्र है और जहां यज्ञ होता है, वहां संपूर्ण वातावरण, पवित्र और देवमय बन जाता है। इस दौरान वैभव शर्मा ,प्रियांशु शर्मा, आचार्य पंडित शोभित शास्त्री, शशांक शर्मा ,गगन वार्ष्णेय, कुलदीप कुमार गुप्ता, अनुराग रस्तोगी ,पंडित वैभव शुक्ला,विकास कुमार वर्मा ,कृष्ण प्रसाद मिश्र, उज्ज्वल सक्सेना रानू गुप्ता,संजय गुप्ता पोली व पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा,संजय सांख्यधर आदि उपस्थित रहे ।
भजन संध्या का आयोजन, हुआ भंडारा
संभल,अमृत विचार: यज्ञ के बाद दोपहर को विशाल भंडारा आयोजित किया गया । जिसमें नगर एवं बाहर से आए हुए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक एवं आध्यात्मिक लाभ की प्राप्ति की। तदुपरांत भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कल्कि भक्तों ने भगवान श्री कल्कि के सुंदर भजनों का गुणगान कर, कलयुग से उद्धार का माध्यम सिर्फ और सिर्फ कल्कि नाम का उच्चारण ही बताया। 108 दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता ने 5 दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सरगना समेत 12 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई