गोवा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आदिवासी वनवासी को संपत्ति के स्वामित्व के दस्तावेज सौंपे 

गोवा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आदिवासी वनवासी को संपत्ति के स्वामित्व के दस्तावेज सौंपे 

पणजी। गोवा के आदिवासी वनवासी भैरो काले (80) को कई दशक के संघर्ष के बाद एक संपत्ति के स्वामित्व के दस्तावेज प्राप्त हुए, जो उन्हें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां के डोना पाउला स्थित राजभवन में एक नागरिक स्वागत समारोह के दौरान काले को दस्तावेज सौंपे, जिससे धरदंडोरा तालुका के मैपलान गांव में स्थित अपनी जमीन के मालिक होने का उनका सपना मंगलवार को सच हो गया। 

राष्ट्रपति मंगलवार से गोवा की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने राज्य के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजूदगी में वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) के तहत छह आदिवासियों को भूमि सनद (भूमि संबंधी अधिकारों के दस्तावेज) वितरित किये। ये आदिवासी अपने अपने गांवों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। राज्य आदिवासी कल्याण विभाग ने हाल ही में एफआरए के तहत वनवासियों के दावे निपटाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। 

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पिछले साल नवंबर में आश्वासन दिया था कि राज्य सरकार अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले एफआरए के तहत आदिवासी समुदाय के लोगों के सभी पात्र मामलों का निपटारा करेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राज्य सरकार का कार्यकाल 2027 में समाप्त होगा। 

सावंत ने कहा था कि उनकी सरकार तटीय राज्य में एफआरए से संबंधित मामलों को तेजी से निपटा रही है। काले ने पीटीआई-भाषा से बातचीत के दौरान कहा, ''यह हमारे 60 साल से चल रहे संघर्ष का अंत है। हम कई सरकारी अधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों से मिल रहे थे और उनसे हमारी अपनी जमीन का मालिकाना हक देने का अनुरोध कर रहे थे।'' काले, खानाबदोश धनगर समुदाय से हैं।

उन्होंने कहा, "हमारा सपना साकार करने के लिए मैं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और वन मंत्री विश्वजीत राणे का आभारी हूं।" उन्होंने कहा कि उनके गांव के 15 अन्य परिवारों को भी भूमि का अधिकार मिलेगा। पिछले साल नवंबर में मुख्यमंत्री ने कहा था कि वन अधिकार अधिनियम के तहत पिछले तीन वर्षों से मामलों का निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा था, ''हमने 750 मामलों में सनद (भूमि संबंधी अधिकार) दिए हैं, जबकि कुल 10,000 दावों का निपटारा किया जाना बाकी है।'' 

ये भी पढ़ें- 15 साल में तीसरा चंद्र अभियान, लगता है चंद्रमा वास्तव में ISRO को आमंत्रित करता है 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी