हल्द्वानी: पानी के अवैध कनेक्शनों पर जल संस्थान नहीं लगा पा रहा लगाम
देवलचौड़ निशान शोरूम के पास पेयजल लाइन से आसपास के घरों को नहीं मिल रहा पानी

सड़क चौड़ीकरण के कारण हो रही हैं लाइनें क्षतिग्रस्त- सहायक अभियंता लाइनें दुरूस्त करने में पकड़ी जा रहे हैं कई अवैध कनेक्शन
हल्द्वानी, अमृत विचार। रामपुर रोड देवलचौड़ स्थित निशान शोरूम के पास की पेयजल लाइन में बीते 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। इससे निशान शोरूम के पास स्थित घरों तथा इससे लगी अन्य कॉलोनियों में पानी नहीं आ रहा है। इस पर क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान टीपी नगर के सहायक अभियंता प्रमोद पांडे से शिकायत की।
इस पर उन्होंने मौके पर जेई एमसी सती और लाइनमैन को भेजा। लोगों ने पानी नहीं आने पर बगैर कनेक्शन के जोड़ी गई लाइनों की शिकायत की। लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों को चोरी से जोड़ी गई लाइनों की जांच करने को कहा और विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताई। स्थानीय निवासी भुवन चंद्र ने कहा कि जरूरतमंद को पानी नहीं मिल पा रहा है और दूसरी तरफ अवैध तरीके से लाइनें जोड़ी जा रहीं हैं जिस पर विभाग कुछ कार्यवाही नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बिना विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत के चोरी संभव ही नहीं है। वहीं जल संस्थान के सहायक अभियंता प्रमोद पांडे ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के कारण लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। इस कारण संबंधित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
प्रमोद पांडे ने बताया कि क्षतिग्रस्त लाइनें जोड़ी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने मुख्य कनेक्शन के साथ ही पास से गुजर रही दूसरी लाइन से भी कनेक्शन लिया है। संबंधित क्षेत्र में पानी की समस्या होने पर कई अवैध कनेक्शन पकड़े जा रहे हैं। जिन घरों में पानी नहीं आ रहा है वहां भी कारण पता लगाया जा रहा है।
बताया कि अधिकांश लाइनों में रात में चोरी की जाती है इस कारण वह पकड़ में नहीं आते। बताया कि बिना आवेदन के दूसरे कनेक्शन लेने पर उसे अवैध माना जाता है। कई घरों में पुरानी मुख्य पेयजल लाइन से पानी आता है लेकिन इसके बावजूद लोग दूसरी लाइन से बिना कनेक्शन के पानी लेते हैं।