जालौन: नातिन की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई दादी, हार्ट अटैक से हुई मौत
मामा के घर काशीखेड़ा में रहकर कर रही थी पढ़ाई, घर में सोते वक्त जहरीले कीड़े के काटने से हुई मौत

कालपी, अमृत विचार। अपने मामा के घर रहकर पढाई कर रही कक्षा 9 की छात्रा को कात में सोते वक्त जहरीले कीड़े ने काट लिया। सोमवार को सुबह जब परिजन जागे तो वह अपने बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी। इसे फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर जब उसके गांव पहुंची तो दादी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। हार्ट अटैक में उनकी भी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काशीखेड़ा निवासी भूरे यादव की भांजी प्रिव्याँशी उर्फ गोल्डी पढ़ने के लिए रहती थी। वह अपने मामा के घर से कालपी में एसपी बालिका इण्टर कालेज में कक्षा 9 में पढ़ने के लिए जाती थी। शाम को वह खाना खाकर सो गई और सुबह जब परिवार के लोग जागे तो वह बेसुध विस्तर में पड़ी थी और मुंह से झाग नकल रहा था।
पास में ही एक सर्प भी नजर आया। यह देख परिजनों को घटना समझते देर न लगी और वह फौरन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर गोल्डी के मामा भूरे ने उसके परिवार ग्राम बिरौरा कोंच को दी तो वहां परिजन रोने बिलखने लगे।
नातिन प्रियांशी की मौत की खबर जब उसकी दादी को हुई तो वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और बेहोष हो गई। इधर बेटी की मौत की खबर उधर मां की बिगड़ी हालत देखकर विमल रोने बिलखने लगा। मां को अस्पताल ले जाता उसके पहले ही उसकी मौत हो गई। जब घर में दादी व नातिन का शव गांव के लोगों ने एक साथ देखा तो सभी की आंखे नम हो गई।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: प्राइवेट वाहनों के व्यावसायिक उपयोग पर कैब मालिकों-चालकों ने किया प्रदर्शन, परिवहन विभाग को दी चेतावनी