काशीपुर: ब्याज के नाम पर गरीबों का शोषण का आरोप
On
काशीपुर, अमृत विचार। आवास विकास निवासी एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने ब्याज के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली काशीपुर में सतीश कुमार, फैजान, संजय कुमार, अजय कुमार, मुकीम अहमद, मोहम्मद शमी ने तहरीर देकर बताया कि आवास विकास निवासी एक व्यक्ति पर जरूरतमंदों की मजबूरी का फायदा उठाकर ब्याज पर रुपया देता है और उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनसे कई गुना रकम का ब्लैंक चेक ले लेता है। जिसके बाद वह उन्हें ब्लैकमेल कर कई गुना रकम ऐंठ लेता है। पीड़ितों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।