दिल्ली के निलोठी में दो कारखानों में आग लगी, मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां पहुंचीं
By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के निलोठी गांव में सोमवार को दो कारखानों में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जिन दो कारखानों में आग लगी है उनमें से एक कारखाने में पीवीसी पाइप का निर्माण होता हैं।
आग लगने की जानकारी सुबह आठ बज कर 52 मिनट पर मिली और 20 दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गई हैं। कारखानों की इमारत से गहरा काला धुआँ निकल रहा था और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने सनी देओल के बंगले की नीलामी का नोटिस ‘वापस लिए जाने पर’ सवाल उठाए