अयोध्या में 68 स्कूलों ने नहीं किया एक भी दाखिला, महानिदेशक की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अयोध्या, अमृत विचार। सरकार बेसिक शिक्षा के उन्नयन को लेकर जहां करोड़ों रुपये खर्च कर रही है वहीं उसके उद्देश्यों को पलीता भी लग रहा है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा की ओर से जारी एक रिपोर्ट में बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसमें जिले के 11 ब्लाकों के 68 स्कूल नवीन नामांकन में पूरी तरह से डिफाल्टर पाए गए हैं।
इन स्कूलों में नवीन शिक्षा सत्र में कक्षा एक में एक भी दाखिला नहीं किया गया है। इसे शासन ने बेहद गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब किया है। जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी कर दिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय की ओर से 17 अगस्त को जारी पत्र में कहा गया है कि शासन की प्राथमिकता के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में नवीन नामांकन की प्रक्रिया गतिमान है। एमआईएस आकड़ों के परिशीलन से संज्ञान में आया है कि विभिन्न विकास खण्ड में संचालित विद्यालयों में कक्षा 1 में कोई नामांकन नहीं किया गया है। उक्त विद्यालयों में कक्षा एक में अद्यावधि नामांकन शून्य है। यह स्थिति नितान्त आपत्तिजनक है।
पत्र में कहा गया है कि इससे स्पष्ट होता है कि सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्यापकों द्वारा शासन की प्राथमिकता के अनुसार समाज के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु संचालित योजनाओं के सफल संचालन में कोई प्रभावी सहभागिता व क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है।
यह भी कहा गया है कि स्पष्ट होता है कि विद्यालयों द्वारा किये जा रहे नामांकन विषयक बीईओ स्तर से कोई समीक्षा या तो नहीं की गयी अथवा उसका अनुश्रवण नहीं किया जा रहा है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ द्वारा समीक्षा करने पर शून्य नामांकन वाले विद्यालयों की सूची प्रेषित की गई है। नवीन नामांकन न किये जाने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण मांगा गया है और गहरा रोष प्रकट किया गया है।
स्पष्टीकरण न देने पर होगी कार्रवाई
खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि डिफाल्टर परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों से विद्यालय के कक्षा एक में अद्यावधि नवीन नामांकन न किये जाने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर उपलब्ध कराएं। तीन कार्य दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की दशा में उत्तरदायित्व निर्धारण करते हुए सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इन ब्लाकों में मिले हैं डिफाल्टर परिषदीय विद्यालय
महानिदेशक स्कूली शिक्षा की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले के विभिन्न ब्लाकों में डिफाल्टर स्कूल पाए गए हैं जहां एक भी नामांकन नहीं हुआ है। खासकर नगर क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। कुल 68 परिषदीय विद्यालयों में से अमानीगंज ब्लाक में पांच, बीकापुर में दो, हैरिंग्टनगंज में चार, मसौधा में चार, मवई में पांच, मया में पांच, मिल्कीपुर में आठ, पूराबाजार में सात, रुदौली में नौ, सोहावल में चार और तारुन में आठ स्कूल शामिल हैं। वहीं नगर क्षेत्र में पांच स्कूल हैं जिनमें धारारोड, मकबरा, नाका, फतेहगंज और जनौरा के परिषदीय विद्यालय शामिल हैं।
महानिदेशक द्वारा सूची भेजी गई है। निश्चित रूप से यह बहुत गंभीर लापरवाही है। संबधित स्कूलों के जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इससे जनपद की छवि धूमिल हुई है...,संतोष कुमार राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अयोध्या।
ये भी पढ़ें - UP IPS Transfer : 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, बीपी जोगदंड बने एडीजी 1090