लाडली बहना योजना की राशि को लेकर सीएम शिवराज का ऐलान, 1,000 रुपये से 3,000 प्रति माह तक करने का टारगेट

लाडली बहना योजना की राशि को लेकर सीएम शिवराज का ऐलान, 1,000 रुपये से 3,000 प्रति माह तक करने का टारगेट

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पन्ना जिले के गुनौर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मैं धीरे-धीरे लाडली बहना योजना की राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह करूंगा...गुनौर के महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू की जाएंगी, साथ ही गुनौर के कन्या हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल बनाया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ ने सत्ता में आते ही हमारी योजनाएं बंद कर दीं थी। 

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने पिछले हफ्ते भी कहा था कि प्रदेश सरकार द्वारा इस साल मार्च में शुरू की गई ‘लाडली बहना’ योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता के रूप में प्रतिमाह दी जाने वाली एक हजार रुपये की राशि को समय-समय पर 250 रुपये की बढ़ोतरी के साथ तीन हजार रुपये तक बढ़ाया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं को 1,209 करोड़ रुपये की राशि के हस्तांतरण की है। 

ये भी पढ़ें- बिहार: पत्रकार विमल हत्याकांड केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार