शाहजहांपुर: बजाज चीनी मिलों से समय से भुगतान कराने की मांग

शाहजहांपुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अनुराग दुबे को दिया। जनहित व किसान हित में समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि धान मील मालिकों की ओर से धान कर मुद्दत काटते हैं। मुद्दत बंद होनी चाहिए। बजाज चीनी मिल किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान समय पर नहीं करते हैं। समय पर भुगतान कराया जाए। कमीशन एजेंट की ओर से धान खरीद कर सिक्सआर न देकर किसानों को पेमेंट देने में बहुत परेशान किया जाता है। सिकलापुर रोड से पिपरिया भगवंत तक बाईपास मार्ग जर्जर हो गया है, जिससे आमजन व स्कूली बच्चों को निकलने में परेशानी होती है।
महानगर क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर 50 रुपए महीना वसूली की जा रही है, जिसे 30 रुपए महीना किया जाए व महानगरवासियों को बेहतर सुविधा दी जाएं। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष संदीप सिंह, छुट्टन अंसारी, ईश्वर दयाल, सुभाष, रामप्रसाद वर्मा, हरपाल सिंह, जसविंदर सिंह, सरोज, परविंदर सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: दुकान में घुसकर दिन दहाड़े सौतेले भाई की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार