पीलीभीत: जंगल से निकले बाघ ने ली एक और जान, किसान को बनाया निवाला, मचा हड़कंप

पीलीभीत: जंगल से निकले बाघ ने ली एक और जान, किसान को बनाया निवाला, मचा हड़कंप

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे इलाकों में वन्यजीवों की दस्तक बरकरार है। जंगल से निकले बाघ ने एक और जान ले ली। खेत पर काम कर रहे बुजुर्ग किसान को बाघ ने निवाला बना लिया। दूसरे दिन शव मिलने पर हड़कंप मचा रहा। 

बता दें कि माधोटांडा क्षेत्र के गांव रानीगंज निवासी ५८ वर्षीय राममूर्ति अपने पुत्र के साथ मंगलवार को खेत में दवा लगाने गए थे। बेटा चंद्रपाल कुछ देर बाद घर चला गया। बुजुर्ग खेत पर सिंचाई के लिए रुक गए।इस बीच बाघ ने उन पर हमला कर दिया। देर शाम तक बुजुर्ग के घर न आने पर तलाश शुरू की गई। मगर कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह ग्रामीणों संग तलाश की गई। जंगल में दो सौ मीटर अंदर बाघ की मौजूदगी दिखी। बाघ बुजुर्ग राममूर्ति का शव मुंह में दबाकर घूमता भी देखा गया था। शोर पर बाघ क्षतविक्षत हालत में शव छोड़कर जंगल के और भीतर चला गया। ग्रामीण शव बाहर ले आए। पुलिस , वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: कौन थे बाइक सवार जो स्वतंत्रता दिवस पर लहराते रहे काले झंडे, वीडियो वायरल

 

 

ताजा समाचार