पीलीभीत: चिकित्सक के बजाए सीएमओ के सामने खड़ी कर दी दूसरी महिला, रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत: चिकित्सक के बजाए सीएमओ के सामने खड़ी कर दी दूसरी महिला, रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत, अमृत विचार। फर्जीवाड़ा करते हुए अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत कराने के मामले में सीएमओ की सख्ती के बाद कानूनी कार्रवाई की गई है। सीएमओ कार्यालय के अपर शोध अधिकारी संजय कुमार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की। जिसमें बरेली जनपद के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के छोटी बिहार कॉलोनी निवासी अंकित सिंह पुत्र अशोक कुमार, वाराणसी के उमरहा चौबेपुर निवासी संध्या पत्नी विजय और पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर हरिपुर निवासी सूरजपाल को आरोपी बनाया है।

कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में अपर शोध अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि  आरोपी सूरजपाल ने चरक डायग्नोस्टिक सेंटर कोतवाली रोड पूरनपुर का पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत पंजीकृत कराने के लिए 27 जून 2023 को ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसमें डॉ.अदिति प्रकाश एमबीबीएस रेडियोलॉजिस्ट का नाम डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए चिकित्सक पद पर दर्शाया गया था। मगर चार जुलाई को डॉ.अदिति प्रकाश के द्वारा डाक से सीएमओ को प्रेषित हलफनामे में बताया कि सूरजपाल द्वारा चरक डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए किए गए आवेदन में उनकी डिग्री को फर्जी व अनुचित तरीके से प्रयोग किया गया है।  

इस क्रम में डॉ.अदिति प्रकाश ने सीएमओ से अनुरोध किया कि उनकी डिग्री के आधार पर अनुमति न दी जाए। सीएमओ ने डॉ.अदिति के पते पर दो पत्र भेजे लेकिन दोनों ही पत्र बिना प्राप्ति के ही वापस आ गए। डॉ.अदिति प्रकाश के द्वारा दिए गए हलफनामे से भ्रम की स्थिति बन गई। जिसके बाद सूरजपाल को निर्देशित किया गया कि वह डॉ.अदिति को मूल प्रमाण पत्रों समेत एक सप्ताह के भीतर लेकर आए। 11 अगस्त को आरोपी अंकित सिंह के साथ एक महिला आरोपी संध्या सीएमओ कार्यालय में उपस्थित हुई। 

जब चेक किया गया तो आवेदन पत्रावली और पेश हुई महिला के चेहरे में भिन्नता पाई गई। कुछ ही देर में सामने आ गया कि मौजूदा महिला डॉ.अदिति  प्रकाश नहीं है। आरोपियों के द्वारा जालसाजी कर पंजीकरण कराने की कोशिश की गई। आरोपी संध्या और अंकित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।

ये भी पढे़ं- बेटे को पीलीभीत में पढ़ाकर डीएम बनाएगा.. स्कूल प्रबंधन ने क्यों कसा तंज, जानिए पूरा मामला

 

ताजा समाचार