हल्द्वानी: ग्रामीणों ने रखी बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा की समस्याएं
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने रविवार को ओखलकांडा ब्लॉक के बेड़चूला, सुनी, कटना, कोटला आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा आदि की समस्याओं को विधायक कैड़ा के सामने रखा।
कैड़ा ने संबंधित विभाग के अधिकारियो को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने को कहा। उन्होंने सरकार की तरफ से चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने व सरकार की योजनाओं का लाभ लेने को कहा।
ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने विधायक निधि से बेड़चूला सिद्ध मंदिर के सौन्दर्यकरण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि सरकार का प्रयास है कि पर्यटन को बढ़ावा मिले जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिले।