हल्द्वानी: विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन की हुई बैठक, दी प्रदर्शन की चेतावनी

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन की बैठक पर्वतीय उत्थान मंच हीरा नगर में हुई। इसमें ऊर्जा के 3 निगमों में तैनात उपनल के कर्मचारियों को श्रम न्यायालय से 2017 में मिले आदेश के मुताबिक सरकार से कर्मिकों को लाभ दिए जाने के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।
ऊर्जा विभाग की ओर से कर्मियों को देय वीडीए को सरकार के दबाव में वापस लिए जाने के बाद कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। संगठन के केंद्रीय मंत्री मनोज पंत ने बताया कि वर्तमान में उपनल कर्मचारी ऊर्जा निगम में कार्यरत के बाद हाइकोर्ट में लंबित है। सरकार लगातार न्यायालय में कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
संगठन के सदस्यों द्वारा एक राय लेते हुए कहा गया कि यदि निगम व सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में निर्णय नहीं लिया गया तो संगठन सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर होगे। इस मौके पर अरविंद भट्ट, नरेंद्र बोरा, मोहन चौबे, दिनेश, हरीश पांडेय समेत कई लोग उपस्थित रहे।