पीएम मोदी ने कहा- बंगाल में विपक्ष को धमकाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल एक साधन के तौर पर किया गया

पीएम मोदी ने कहा- बंगाल में विपक्ष को धमकाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल एक साधन के तौर पर किया गया

कोलकाता। प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के एक कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए कहा पूर्वी भारत में देश की प्रगति का इंजन बनने की क्षमता है। वहीं उन्होंने कहा बंगाल में विपक्ष को धमकाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल एक साधन के तौर पर किया गया। जो लोग (टीएमसी) लोकतंत्र की बात करते हैं, वे बेनकाब हो गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं पार्टी के उन लोगों को बधाई देता हूं, जिन्होंने धमकियों के बावजूद बंगाल में हाल के ग्रामीण चुनावों में जीत हासिल की है। 

ये भी पढे़ं- ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग