CM स्टालिन की पत्नी दुर्गा ने भगवान गुरुवायुरप्पन को चढ़ाया सोने का मुकुट
On
गुरुवयूर (केरल)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन ने बृहस्पतिवार को केरल के प्रसिद्ध गुरुवयूर मंदिर में भगवान कृष्ण को एक सोने का मुकुट चढ़ाया। सूत्रों ने कहा कि लगभग 255 ग्राम वजन वाले मुकुट की कीमत लगभग 14 लाख रुपये है।
उन्होंने कहा कि दुर्गा स्टालिन ने मंदिर के लिए चंदन पीसने की एक मशीन भी दान की है। दुर्गा स्टालिन ने बृहस्पतिवार सुबह करीब 11.35 बजे मंदिर का दौरा किया और प्रसाद चढ़ाया। वह भगवान गुरुवायुरप्पन की भक्त हैं और कई मौकों पर मंदिर का दौरा कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें - अधीर रंजन चौधरी ने कहा- प्रधानमंत्री चांद और चीता की बात करते हैं, लेकिन मणिपुर पर नहीं बोलते