जयंत चौधरी ने कहा- मैं मुंबई में होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक का बनूंगा हिस्सा 

जयंत चौधरी ने कहा- मैं मुंबई में होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक का बनूंगा हिस्सा 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक में भाग लेंगे। चौधरी का यह बयान ऐसे समय आया है जब दिल्ली सेवा विधेयक पर राज्यसभा में वह शामिल नहीं हुए थे और इसके बाद से उनके भविष्य के कदम के बारे में अटकलों का दौर शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें - नूंह हिंसा : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध दंगाइयों को किया गिरफ्तार

‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्यों ने विधेयक का एकजुट होकर विरोध किया था। चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''मैं निश्चित रूप से मुंबई में इंडिया की बैठक में भाग लूंगा।’’ विपक्षी दल की पिछली बैठक बेंगलुरु में हुई थी जिसमें चौधरी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें - केजरीवाल ने निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति संबंधी विधेयक पर की पीएम मोदी की आलोचना, कही ये बात...