बरेली: रक्षाबंधन से पहले बहनों की मुश्किल बढ़ी, ट्रेनों में वेटिंग शुरू

दिल्ली और लखनऊ की अधिकतर ट्रेनों चल रही है वेटिंग

बरेली: रक्षाबंधन से पहले बहनों की मुश्किल बढ़ी, ट्रेनों में वेटिंग शुरू

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन से पहले ट्रेनों में वेटिंग बढ़ गई है। खासतौर से दिल्ली और लखनऊ आने-जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। बड़ी संख्या में बरेली से दिल्ली और लखनऊ के बीच पड़ने वाले स्टेशनों तक रक्षाबंधन पर बहनें ट्रेन से जाती हैं लेकिन वेटिंग ने उनकी मुश्किल बढ़ा दी है। हालांकि कुछ ट्रेनों में अभी बर्थ उपलब्ध हैं।

आईआरसीटीसी के ऑनलाइन आरक्षण स्टेटस के मुताबिक बुधवार को स्लीपर श्रेणी 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस में 28 अगस्त को 6 वेटिंग, 29 अगस्त को 9 वेटिंग, 22419 सुहेल सुपरफास्ट में 28 अगस्त को 5, 29 को 7, 14205 अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस में 28 अगस्त को 39, 29 को 40, 30 को 31, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस में 28 अगस्त को 13, 29 को 29, 30 को 32, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस में 28 को 8, 29 को 16, 30 को 31, 12229 लखनऊ मेल में 28 को 17, 29 को 24, 30 को 42 वेटिंग दिखा रहा है।

यही हाल दिल्ली की तरफ से आने वाली ट्रेनों का है। इनमें अधिक वेटिंग चल रही है। 14208 पद्मावत एक्सप्रेस में 28 अगस्त को 133, 29 को 226, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में 29 को 104 वेटिंग दिखा रहा है।

इन ट्रेनों में सीट हैं उपलब्ध
दिल्ली की तरफ जाने वाली द्वितीय श्रेणी सिटिंग 14315 इंटर सिटी एक्सप्रेस में 28 अगस्त को 0928 सीट, 29 को 0923, 30 को 0896 सीट उपलब्ध हैं। 12035 पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस में 28 अगस्त को 0378, 29 को 0390, 30 को 0381 सीट उपलब्ध दिखा रहा था।

यह भी पढ़ें- बरेली: गोली मारने से एक आंख फूटी...दूसरी से भी दिखाई देना बंद, कोर्ट के आदेश पर छह आरोपियों पर FIR