बरेली: गोली मारने से एक आंख फूटी...दूसरी से भी दिखाई देना बंद, कोर्ट के आदेश पर छह आरोपियों पर FIR
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। काजीटोला में हमलावरों ने युवक पर तमंचे से फायरिंग की। फायरिंग में युवक तो बच गया लेकिन छर्रे लगने से आंख फूट गई और दूसरी आंख से भी दिखना कम हो गया। युवक ने थाना बारादरी पुलिस और अधिकारियों से शिकायत की लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
काजीटोला निवासी आमिर खां ने बताया कि 11 जून 2022 की रात में शाकिर, सरताज, सोहराब, खिजर अली, सन्ना, विक्की और उसके साथियों ने फायरिंग कर दी। उनकी एक आंख में दो छर्रे लगे, जिससे आंख फूट गई, जबकि दूसरी आंख की रोशनी कम हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज कराने के बाद तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया। अस्पताल से आने के बाद थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें- बरेली: 25 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली, स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां की पूरी
