लखनऊ: माध्यमिक शिक्षक संघ ने DM के माध्यम से CM को भेजा ज्ञापन, डीएम कार्यालय तक निकाली मोटरसाइकिल रैली
.jpg)
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में माध्यमिक के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक मोटर साइकिल रैली निकाली। साथ ही 16 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा।
वहीं राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ आर पी मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने क्वींस इंटर कालेज लालबाग से जिलाधिकारी कार्यालय तक मोटरसाइकिल रैली निकाली। रैली कॉलेज से निकलकर प्रेस क्लब, परिवर्तन चौराहा, क्लार्क अवध तिराहा होते हुए स्वास्थ्य भवन चौराहा पहुंची। जहां शिक्षकों ने अपने 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एसीएम 2 गोविन्द मौर्या को सौंपा।
इस दौरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ आर पी मिश्र ने कहा कि काफी समय से शिक्षक पुरानी पेन्शन की बहाली, वित्त विहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण और वेतन भुगतान समेत 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। आज मोटर साइकिल रैली निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से अपने 16 सूत्रीय मांगपत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भेज रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं होती है तो 11 सितम्बर से 18 सितम्बर तक प्रदेश के सभी मण्डल मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन होगा। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही होती है तो अक्टूबर में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन होगा।
मोटर साइकिल रैली में प्रदेशीय मंत्री डॉ आर के त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमीर अहमद, डॉ मीता श्रीवास्तव, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय - व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, संघर्ष समिति के संयोजक इनायत उल्लाह खां, संरक्षण समिति के संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ल, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, डॉ पी0के0 पन्त, सुमन लता, मंजू चौधरी समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर भाकपा 'माले' का प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर सीएम योगी को भेजा ज्ञापन