अयोध्या : जन पंचायत के जरिए सपा ने शुरू की चुनाव की तैयारी
अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी ने क्रांति दिवस के अवसर पर सभी विधानसभाओं में जन पंचायत कर लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जिले भर में हुईं कुल 127 जन पंचायतों में समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को बताया और केन्द्र व प्रदेश सरकार को जन विरोधी बताया।
जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाया था लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार ने तमाम जन विरोधी नीतियों को लागू करके जनता को परेशान कर रखा है। पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आएगी और केंद्र सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। वरिष्ठ नेता पूर्व प्रत्याशी बीकापुर हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि भाजपा सरकार से आम जनता त्रस्त है। इस सरकार में सभी वर्ग परेशान है। आने वाले लोकसभा चुनाव में यहां की जनता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जितायेगी।
जिलाध्यक्ष सभी विधानसभा में पहुंचकर जन पंचायत के कार्यक्रम में शामिल हुए। बीकापुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर व जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद रहे। रुदौली विधानसभा में सुजागंज में जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली, मिल्कीपुर के अमानीगंज में जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल आजाद सिंह, गोसाईगंज के खजुराहट में ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद यादव, अयोध्या विधानसभा में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में अचारी सगरा में जन पंचायत हुई। चौधरी शहरयार के नेतृत्व में मवई के तेर ग्राम पंचायत में जन पंचायत हुई।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : 163 नाविक व गोताखोरों को बांटी सेफ्टी किट