संभल: दो समुदाय में मारपीट, तीन महिलाओं समेत चार घायल... जानिए मामला

रास्ते से निकलने के विरोध में हुआ विवाद, चार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज, एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस की गई तैनात

संभल: दो समुदाय में मारपीट, तीन महिलाओं समेत चार घायल... जानिए मामला

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव कैथल में रास्ते से निकलने पर बाइक सवार को जमकर पीटा। युवक को बचाने आई उसकी मां व दो बहनों को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला दो समुदायों के बीच होने पर एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी है। घायलों का उपचार सीएचसी में कराया गया है। 

सोमवार रात करीब आठ बजे कैथल के स्कूल चौराहा से जीशान पुत्र सुलेमान बाइक से कुछ सामान लेकर जा रहा था। तभी रास्ते पर घनश्याम की दुकान के पास शेर सिंह, फूलचंद्र, नवनीत व अंशू ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। युवक के विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट करना शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर पीड़ित युवक की मां मदीना, बहन सना व रूबीना मौके पर पहुंच गई और जीशान को बचाने लगीं।

 तब आरोपियों ने महिला व युवतियों के साथ भी मारपीट की। जिसमें चारों लोग घायल हो गए। जाते समय आरोपी बोले कि अगर दोबारा इधर से निकले तो जान से मार देंगे।  पुलिस ने घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है। घायल युवक की तहरीर पर शेर सिंह, फूल चंद्र, घनश्याम, अंशू निवासी गांव कैथल के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

गांव कैथल में रास्ते से निकलने को लेकर युवक सहित चार को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी है। -सत्येंद्र पवार, प्रभारी निरीक्षक

ये भी पढ़ें:- खाना बनाने के दौरान हुआ विवाद, चार लोगों ने की रसोइये की पीट-पीटकर हत्या