आजमगढ़ प्रकरण : प्रधानाचार्य और अध्यापक की गिरफ्तारी पर भड़के शिक्षक, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

मुरादाबाद एसोसिएशन आफ प्राइवेट स्कूल के अध्यक्ष व महासचिव के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौंपा ज्ञापन, निजी स्कूल रखे बंद, घटना की जांच के लिए कमेटी गठित करने की मांग उठाई

आजमगढ़ प्रकरण : प्रधानाचार्य और अध्यापक की गिरफ्तारी पर भड़के शिक्षक, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

मुरादाबाद, अमृत विचार। आजमगढ़ के विद्यालय में छात्रा की मौत के मामले में वहां की महिला प्रधानाचार्य और अध्यापक की गिरफ्तारी के विरोध में जिले के सीबीएसई, आईसीएसई समेत सभी बोर्डों के निजी स्कूल बंद रहे। स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य, शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। मुरादाबाद एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के बैनर तले स्कूल प्रबंधन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। आजमगढ़ स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षक को अंतरिम जमानत दिलाने, जिला स्तर पर ऐसी घटनाओं की जांच के लिए कमेटी गठित करने की मांग उठाई।

आजमगढ़ की घटना को लेकर मंगलवार को स्कूल प्रबंधन ने विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार, महासचिव नीरज कुमार गुप्ता ने कहा कि आजमगढ़ के एक विद्यालय में अनुशासन की कार्रवाई के बाद छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले में प्रधानाचार्य और कक्षाध्यापक को जेल में डालना अनुचित है।

जांच के बाद यदि वे आरोपी मिलते तो कार्रवाई की जाती। बिना जांच के यह कदम जल्दबाजी में उठाया गया है। इससे निजी स्कूल प्रबंधन की साख प्रभावित हुई है। पदाधिकारियों ने कहा कि हम किसी संवैधानिक और विधिक कार्रवाई का विरोध नहीं कर रहे हैं। लेकिन बिना जांच के सख्त निर्णय लेना न्यायोचित नहीं है।

कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि ऐसी घटना में केवल शक के आधार पर कार्रवाई न हो। जिला स्तर पर एक कमेटी बना दी जाए, जिसमें प्रशासन और विद्यालय संगठनों की संयुक्त कमेटी रहे। जो जांच करे। इसमें स्कूल एसोसिएशन के 5 पदाधिकारी शामिल किए जाएं। ज्ञापन देने वालों में डॉ. जी कुमार, भावना दयाल, डॉ. अनिल अग्रवाल, सत्यवीर सिंह, पी चैरल मैथ्यूज, सुनीता भटनागर, अंकुर गुप्ता आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: लंबित कल्याणकारी योजनाओं पर सीडीओ नाराज, एक माह में पूरा करने का निर्देश

ताजा समाचार

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया