खटीमा: बिना नोटिस, सूचना के मिट्टी के बर्तन तोड़ने का लगाया आरोप, फूटा गुस्सा

खटीमा, अमृत विचार। टनकपुर रोड में अमाऊं ओम अस्पताल के सामने पालिका प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गरीब व पर्यावरण संरक्षण में अहम मिट्टी के बर्तन बनाकर गुजर बसर करने वाले परिवारों को मिट्टी के बर्तन तोड़े जाने से लोग भड़के उठे। आक्रोशित लोगों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। वहीं एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि इन परिवारों को सामान हटाने का मौका नहीं दिया गया। उन्होंने पालिका को नुकसान के भरपाई के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि पालिका क्षेत्र के अंतर्गत हाईकोर्ट के आदेश में पूर्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला था। सोमवार की शाम को पालिका की टीम ने खंड़जा रोड व टनकपुर रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। मंगलवार को टनकपुर रोड पर मिट्टी के बर्तन बनाने वाले परिवारों के लोग भाजपा नेता गौरव सोनकर व पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी आदि के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि टनकपुर रोड पर ओम अस्पताल के सामने अमाऊं के निवासी हैं और वह पेशे से मटकों के दुकानदार व मिट्टी के मटके आदि बेचकर अपने व परिवार का भरण पोषण करते हैं।
आरोप लगाया कि सोमवार सायं नगर पालिका की जेसीबी ने दुकान में रखे सभी मिट्टी के बर्तनो व मटकों को दबा दिया गया है। उनका काफी नुकसान हो गया है। बिना नोटिस या सूचना के दुकान में रखे मिट्टी के बर्तनों को नष्ट कर दिया गया। नुकसान की भरपाई व मुआवजा दिलाने की मांग उठाई। एसडीएम बिष्ट ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में अनीता देवी, नीरज देवी, संगीता, रजनी प्रजापति, विनोद कुमार, सूरज कुमार प्रजापति, मनीष कुमार प्रजापति, अमर पाल, दिनेश कुमार, शिव कुमार, परविंदर सिंह समेत अनेक महिलाएं व लोग शामिल रहे।