बहराइच: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी पर ड्राई राशन में घोटाले का लगाया आरोप, हुई नोकझोंक, देखें Video

मोतीपुर, बहराइच, अमृत विचार। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं में ड्राई राशन का वितरण कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभाग के कर्मचारी पर घोटाले का आरोप लगाया है। इसके लिए मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और कर्मचारी के बीच नोक झोंक हुई।
ब्लॉक के गांव में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि तीन माह से ड्राई राशन काम दिया जा रहा है। जिसकी कई बार शिकायत सीडीपीओ से की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस पर मंगलवार को सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय पर धरना प्रदर्शन देने को मजबूर हुई।
बहराइच:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 8, 2023
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी पर ड्राई राशन में घोटाले का लगाया आरोप
तीन माह से कम राशन मिलने पर बाल विकास परियोजना ऑफिस में हुई नोकझोंक#बहराइच #bahraich pic.twitter.com/9ync5HwiDc
ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता मौर्य,उपाध्यक्ष शारदा सिंह, कोषाध्यक्ष मंजू सिंह ने बताया कि हम लोग आंगनबाड़ी संघ की प्रमुख कार्यकर्ता जिसको लेकर हमारे पास क्षेत्र से कई आंगनबाड़ी महिलाएं फोन करती हैं कि हमें इतना राशन मिला है। किसको कितना दे और किसको न दे। इसी मामले को लेकर आज तीसरी बार शिकायती पत्र देकर जांच कर घोटाला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
सीडीपीओ कार्यालय के कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बीच नोक झोंक भी हुई। इस संबंध में सीडीपीओ मिहीपुरवा शिव शरण सैनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्यालय में कार्यरत बाबू नीतीश द्वारा यह सब घोटाला किया गया है, जिन पर उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्यवाही होनी सुनिश्चित हुई है। जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: छात्रा ने अपशब्दों का किया विरोध तो शिक्षिका ने पीटा, कोतवाली में हंगामा, देखें Video