औरंगाबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचीन जल प्रबंधन प्रणाली, वैदिक गणित पाठ्यक्रम शुरू
By Ashpreet
On

औरंगाबाद (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय ने मौजूदा अकादमिक वर्ष से नयी शिक्षा नीति के तहत प्राचीन जल प्रबंधन प्रणालियों, भारतीय धातु विज्ञान और वैदिक गणित में डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है।
महाविद्यालय के एक अधिकारी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि पाठ्य विवरण तैयार कर लिया गया है और इसे मंजूरी मिल गयी है। इस महाविद्यालय की स्थापना 1960 में की गयी तथा इसे 2006 में स्वायत्त संस्थान का दर्जा दिया गया था। उसकी प्रधानाचार्य अंजलि बालचंद्रा ने बताया कि महाविद्यालय ने मौजूदा अकादमिक वर्ष से नयी शिक्षा नीति लागू की है।