रामपुर: जीने से गिरकर होटल संचालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

दिल्ली में रहकर चलाता था होटल, परिवार का एकमात्र सहारा था शकील, उपचार के दौरान तोड़ दिया होटल संचालक ने दम

रामपुर: जीने से गिरकर होटल संचालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

स्वार, अमृत विचार। छत पर सो रहा होटल संचालक हल्की बूंदाबांदी होने पर जीने पर फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सक ने घायल की हालत नाजुक देख उचित उपचार के लिए मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

नगर के मोहल्ला अगलगा निवासी 50 वर्षीय शकील कुरैशी दिल्ली में रहकर खाने का होटल चलाता था। तीन दिन पूर्व वह अपने घर आया था। गुरुवार को भीषण गर्मी के चलते होटल संचालक अपनी छत पर सोने चला गया। सुबह सूरज निकलने से पहले हल्की बूंदाबांदी हुई, वह नीचे आने के लिए चारपाई से उठा।

नीचे जाने के लिए जैसे ही जीने पर पैर रखा कि अचानक शारीरिक संतुलन बिगड़ गया। वह आंगन में नीचे आकर सिर के बल गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्यों की आंख खुल गई। लहूलुहान अवस्था में देखकर घर में चीख-पुकार मच गई। शोर-शराबा सुनकर पड़ोस के लोग समेत वार्ड सभासद हाजी टीपू भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में घायल को सीएचसी में भर्ती कराया।

चिकित्सक ने घायल की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन घायल को उचित उपचार के मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर मेडिकल कॉलेज ले गए। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे तीन अविवाहित बेटी, दो अविवाहित बहनें एवं तीन अवयस्क बेटे अपने पीछे छोड़ गया है। मृतक परिवार में एकमात्र कमाने वाला था। मृतक के परिजनों मे कोहराम मचा है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: नेत्र सर्जन ने महिला को बोला गधी मामले में पांच दिन के अंदर तीन सदस्यीय कमेटी सीएमएस को सौंपेगी रिपोर्ट