अयोध्या: राम मन्दिर निर्माण को लेकर अहम बैठक कल

अयोध्या: राम मन्दिर निर्माण को लेकर अहम बैठक कल

अयोध्या, अमृत विचार। राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए पाइलिंग की नींव खुदाई की तैयारियों के बीच मंगलवार को अहम बैठक होगी। बैठक में मंदिर का निर्माण शुरू करने को लेकर रणनीति पर मंथन किया जाएगा साथ ही विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर भी चर्चा होगी। इसके मद्देनजर दो दिवसीय दौरे पर निर्माण …

अयोध्या, अमृत विचार। राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए पाइलिंग की नींव खुदाई की तैयारियों के बीच मंगलवार को अहम बैठक होगी। बैठक में मंदिर का निर्माण शुरू करने को लेकर रणनीति पर मंथन किया जाएगा साथ ही विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर भी चर्चा होगी। इसके मद्देनजर दो दिवसीय दौरे पर निर्माण समिति के अध्यक्ष और लार्सन एंड टूब्रो के वरिष्ठ इंजीनियर राम नगरी पहुंच गए हैं।

सुप्रीम फैसले के बाद गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बीते 5 अगस्त को राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न कराया जा चुका है। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 3 सितंबर को प्रस्तावित मंदिर के नक्शे और परिसर के विकास के लेआउट का स्वीकृति पत्र और नक्शा ट्रस्ट को सौंप दिया है।

वैदिक और वैधानिक कार्रवाई पूरी होने के बाद अब परिसर में निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी है जिसके लिए भारी भरकम मशीनें परिसर पहुंचने लगी हैं। भीतर खाने की मानें तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को निर्माण शुरू कराने के लिए मानसून के जाने और पितृपक्ष समाप्त होकर किसी शुभ तिथि के आने का इंतजार है। हालांकि इस बीच ट्रस्ट निर्माण शुरू कराने को लेकर सभी तैयारियां और औपचारिकताएं पूरी कर लेना चाहता है इसी को लेकर मंगलवार को अहम बैठक बुलाई गई है।

बैठक में शिरकत के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा सोमवार की शाम जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। अल्पविराम के बाद वह राम नगरी अयोध्या पहुंचे और परिसर जाकर रामलला के दरबार में मत्था टेका और सांध्यकालीन आरती में शामिल हुए। ट्रस्ट पदाधिकारियों तथा जनपद के अधिकारियों से औपचारिक विचार विमर्श किया तथा लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के इंजीनियरों से तैयारियों और गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी ली।

वह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। आगामी दो दिनों तक वह एलएनटी कंपनी के इंजीनियर और ट्रस्ट के पदाधिकारियों के संग बैठक करेंगे। इसके साथ ही परिसर तथा राम मंदिर निर्माण की गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे।