BSF को मिली बड़ी सफलता, फिरोजपुर में दो किग्रा हेरोइन की बरामद

BSF को मिली बड़ी सफलता, फिरोजपुर में दो किग्रा हेरोइन की बरामद

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को गश्त के दौरान पंजाब के सीमावर्ती जिले फिरोजपुर के गांव कालू अरियां से दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की। 

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सुबह लगभग 0700 बजे, बीएसएफ जवानों ने सीमा पर कंटीली बाड़ के आगे एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान गांव कालू अरियां के पास आईबी ट्रैक पर दो व्यक्तियों के संदिग्ध पैरों के निशान देखे। 

अधिकारी ने बताया कि गहन तलाशी के दौरान बीएसएफ जवानों ने खेत में पड़ी हेरोइन से भरी दो बोतलें बरामद कीं जिनका कुल वजन दो किलोग्राम था। 

यह भी पढ़ें- आत्म सम्मान के खिलाफ नहीं कर सकता काम, बीच अदालत में इस जज ने कर दिया इस्तीफे का ऐलान