बाराबंकी: शटर तोड़कर जन सेवा केंद्र में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी: शटर तोड़कर जन सेवा केंद्र में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

राम सनेही घाट, बाराबंकी। राम सनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के कोटवा सड़क कस्बा में हाईवे किनारे आर्यावर्त बैंक कोटवा सड़क के नीचे बनी दुकान पर गुरुवार की रात चोरों ने एक जन सेवा केंद्र/ शान्ति फोटो स्टूडियो की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।जन सेवा केंद्र के संचालक शिवम वर्मा ने बताया कि रोज की भांति गुरुवार शाम सात बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए। 

शुक्रवार  को सुबह उन्हें शौच को जा रहें लोगो ने देखा और घर जा कर सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर खुला हुआ है। जब वह दुकान पर पहुंचे और अंदर देखे कि दुकान में रखा एक लैपटॉप, कैमरा, पैनड्राईव,सहित लगभग गल्ले में रखी 10000 से 12000 की  नकदी गायब थी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज हथौंधा रविंद्र सिंह ने जांच पड़ताल किया।

यह भी पढ़ें:-मऊ में पूर्व कोतवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें मामला