हल्द्वानी: प्रवेश और परीक्षाओं के चलते एमबीपीजी में पढ़ाई ठप

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में इन दिनों प्रवेश और परीक्षाओं के चलते शिक्षण कार्य ठप है। प्राध्यापकों के साथ विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश लेने आ रहे नए विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने में व्यस्त हैं।
करीब 12 हजार की छात्रसंख्या वाले महाविद्यालय में सभी प्राध्यापक शिक्षण कार्य छोड़ प्रवेश दिलाने में व्यवस्त हैं। जबिक कई शिक्षक ऐसे हैं, जो प्रवेश कमेटी में तक शामिल नहीं है। ऐसे में वह प्राध्यापक दिनभर महाविद्यालय में कौनसा कार्य कर रहे हैं यह समझ से परे है।
10 जुलाई के बाद से कॉलेज में कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है। कई कक्षाओं का सिलेबस पूरा नहीं हुआ है। और कुछ समय बाद उनकी परीक्षाएं हो सकती हैं। इन दिनों एम द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश जारी है।
ऐसे में स्नातक और स्नात्कोत्तर की अन्य कक्षाओं का संचालन ठप करना अपने आप में प्रश्न खड़ा कर रहा है। नए सत्र का संचालन भी कॉलेज प्रशासन अबतक नहीं कर पाया है। प्रवेश के लिए भी सभी प्राध्यापकों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है।
प्रवेश और परीक्षाओं के चलते कॉलेज में शिक्षण कार्य बंद है। अधिकतर प्राध्यापकों की प्रवेश और परीक्षाओं में ड्यूटी है। इस कारण कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है।
डॉ. एनएस बनकोटी, प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेज