अयोध्या : परिक्रमा मार्गों पर ध्वस्तीकरण धीमा, जेसीबी बढ़ाने के निर्देश

अमृत विचार, अयोध्या । निर्माणाधीन पथों के बाद अब परिक्रमा मार्गों पर ध्वस्तीकरण का कार्य तेज हो गया है। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर लगभग 93.84 प्रतिशत बैनामे करते हुए 52.28 प्रतिशत ध्वस्तीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर 96.69 प्रतिशत बैनामे हो चुके हैं और 63.65 प्रतिशत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने जेसीबी की संख्या बढ़ाते हुये ध्वस्तीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रामपथ में ऐसे स्ट्रेच का चयन करें जहां सभी यूटीलिटी संबंधी कार्य पूर्ण हो चुके हैं, वहां पर सड़क निर्माण संबंधी कार्य तत्काल शुरू कर दिया जाए।
आयुक्त कार्यालय में बुधवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में निमार्णाधीन विभिन्न पथों और परिक्रमा मार्गों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। गौरव दयाल को रामपथ के बारे में संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जन सुविधाओं के लिए सड़क में कराये जा रहे निर्माण कार्यों को लगभग पूर्ण कर लिया गया है, जिसमें यूटीलिटी डक्ट, स्टॉर्म वाटर ड्रेन एवं सीवर लाइन के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, शेष कार्य एक सप्ताह में पूर्ण हो जायेंगे। धर्मपथ के बारे में संबंधित अधिकारियों ने बताया कि निर्माण के लिए चयनित एजेंसी को कार्यादेश जारी कर दिया गया है और मौके पर कार्य भी प्रारम्भ हो गया है।
आवश्यकता हो तो ट्रैफिक डायवर्जन कराएं
बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि भक्ति पथ पर निर्माण का कार्य तीव्र गति से तीन शिफ्टों में किया जाय। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित किया कि जिन-जिन पथों के निर्माण में ट्रैफिक डायवर्जन की आवश्यकता हो, वहां ट्रैफिक डायवर्जन करायें और वहां पर सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत पर्याप्त बैरिकेडिंग भी हों।
चौदहकोसी, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के संबंध में उन्होंने कहा कि जितनी भी परिक्रमा मार्ग के चौड़ाई की सीमा निर्धारित की गई है, उसके अन्त छोर तक के सभी निर्माण को एक साथ ही ध्वस्तीकरण करायें जिससे पुन: ध्वस्तीकरण न कराना पड़े। नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण विशाल सिंह, ज्वाइंट मजिस्टेज्ट विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : शाखा डाकपाल का हाईस्कूल अंकपत्र निकला फर्जी, धोखाधड़ी का केस दर्ज