24 को शहर आ सकते PM नरेंद्र मोदी; मेट्रो के दूसरे फेज में चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं...

पीएम के स्वागत के लिए मेट्रो ने वेलकम बैनर किए तैयार

24 को शहर आ सकते PM नरेंद्र मोदी; मेट्रो के दूसरे फेज में चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं...

कानपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को शहर आकर मेट्रो के दूसरे फेज में चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इस दौरान उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के अधिकारियों ने पीएम और सीएम की आगवानी की तैयारी शुरू कर दी है। 

मेट्रो प्रशासन ने वेलकम बैनर, लीफलेट, मेट्रो की जानकारी देने के लिये बैनर छपवाना शुरू कर दिया है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार आयुक्त मेट्रो रेल सुरक्षा का अनापत्ति प्रमाणपत्र 10 अप्रैल से पहले मिलने की उम्मीद है। मेट्रो के पहले कॉरिडोर के दूसरे फेज में पांच नए अंडरग्राउंड स्टेशन चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल बनकर तैयार हैं। इन नये स्टेशनों में 3 नई मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारी है। मेट्रो के संचालन के लिये यूपीएमआरसी ने पीएम मोदी से समय मांगा है। 

अधिकारियों के अनुसार पहले 15 अप्रैल के बाद पीएम मोदी के शहर आने की उम्मीद थी। सूत्रों की मानें तो पीएमओ कार्यालय से 24 अप्रैल की डेट फाइनल होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों को प्रधानमंत्री कार्यालय से इसके संकेत मिल चुके हैं। सोमवार को प्रशासन ने भी पीएम और सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

प्रशासन मेट्रो के संपर्क में है और पल-पल की जानकारी ले रहा है। पीएम सभा भी कर सकते हैं इसकी भी तैयारी की जा रही है। मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार दूसरा फेज शुरू होने के बाद आईआईटी से सैंट्रल तक 9 मेट्रो ट्रेनें दौड़ने लगेंगी, अभी आईआईटी से मोतीझील तक 6 मेट्रो ट्रेन संचालित हो रही हैं। 

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर चला विशेष सफाई अभियान

मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाओं के विस्तार से पहले स्टेशनों पर सुंदर और स्वच्छ शौचालयों का निर्माण किया गया है। इन स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को हर कदम पर सफर के लिए स्वच्छ और हाइजेनिक वातावरण मिले। 

इसके लिए कानपुर मेट्रो के सफाई मित्र (हाउसकीपिंग स्टाफ) दिन-रात स्टेशनों को साफ कर रहा है। इसके अलावा कानपुर मेट्रो ने स्वच्छता के मद्देनजर यात्रा के कुछ नियम भी बनाए हैं। स्टेशन परिसर और ट्रेन में तंबाकू पदार्थ जैसे, गुटखा, पान, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों में विशेष सफाई अभियान चला।

ये भी पढ़ें- कानपुर में चांदी सस्ते होते ही बाजार से हुई गायब...बुलियन खरीदने वालों को दो दिन की वेटिंग

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू