उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा - अतीक की Pistol से हुई थी हत्या, असद ने मारी थीं ताबड़तोड़ गोलियां
.jpg)
प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये साफ़ हुआ है कि उमेश पाल और उसके गनर के शरीर में जो बुलेट पाई गई हैं वो अतीक अहमद की कोल्ट पिस्टल की हैं। उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने ये पिस्टल अतीक के चकिया कार्यालय से बरामद की थी। बता दें कि 15 फरवरी 2023 को हुए उमेश मर्डर केस में अतीक के बेटे असद ने उमेश पाल को ताबड़तोड़ गोलियां मारी थीं। एफएसएल की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि जिस हथियार से गोलियां चलाई गईं वो ऑटो कोल्ट पिस्टल ही है।
मिली जानकारी के अनुसार मौके से बरामद खोखे, कारतूस और .45 MM कोल्ट पिस्टल की बैलिस्टिक रिपोर्ट से ये साफ़ हो गया है कि उमेश की हत्या अतीक के हथियार से ही की गई। रिपोर्ट को तफ्सील से तैयार करने के लिए मौके से बरामद गोलियों के खाली खोखे, डेड बॉडी में मिले बारूद और गोलियों का मिलान किया गया। जो एक ही तरह के हथियार यानि कोल्ट पिस्टल से ही मैच हुए हैं। एक कोल्ट पिस्टल से असद तो दूसरी कोल्ट पिस्टल से शूटर गुलाम फायरिंग कर रहा था।
एफएसएल रिपोर्ट में उमेश पाल हत्याकांड में शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान की 32 बोर की पिस्टल का भी खुलासा हुआ है। गौरतलब है कि सीसीटीवी फुटेज में उस्मान भी फायरिंग करता नाजा आया था। उमेश को पहली गोली उसने ही मारी थी।