हल्द्वानी: प्रवेश सुनिश्चित कराने के लिए 5 अगस्त तक फीस जमा करा लें विद्यार्थी

हल्द्वानी: प्रवेश सुनिश्चित कराने के लिए 5 अगस्त तक फीस जमा करा लें विद्यार्थी

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में मेरिट सूची में नाम आने और दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के बाद भी कई छात्र-छात्राओं ने फीस जमा नहीं कराई है। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि मुख्य वरीयता सूची, प्रभम प्रतीक्षा सूची, द्वितीय प्रतीक्षा सूची में, जिन विद्यार्थियों का नाम आया है और वह प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराने बाद 1 अगस्त तक फीस जमा नहीं करा पाए हैं। ऐसे विद्यार्थी हर हाल में 5 अगस्त तक ऑनलाइन फीस जमा करा लें। फीस जमा न करने पर अगली मेरिट सूची में उनके स्थान पर दूसरे को प्रवेश दे दिया जाएगा। 


एमबीपीजी में 2589 को मिला प्रवेश 
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में अबतक चली प्रवेश प्रक्रिया में 2589 विद्यार्थियों को प्रवेश मिल चुका है। महाविद्यालय में प्रवेश जारी है। प्रवेश प्रभारी डॉ. अमित सचदेवा ने बताय कि मंगलवार को बीए में 33, बीकॉम में 11, बीएससी पीसीएम में 2, बीएससी जेडबीसी में 6 विद्यार्थियों को प्रवेश मिला।