हल्द्वानी: यूओयू को डैब से मिली 42 विषयों की मान्यता

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो (डैब) से 42 विषयों को संचालित करने की अनुमति मिल गई है। 2028 तक इन विषयों की मान्यता बनी रहेगी। इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम, एम, एमएससी एमकॉम, बीबीए, एमबीए, बीसए, एमसीए, एमजेएमसी, एमएसडब्ल्यू, ओडीएल बीएड, विशिष्ठ बीएड, बीलिब आदि पूर्व से संचालित कोर्स व पाठ्यक्रम शामिल हैं। इसके अलावा विकास अध्ययन और पर्यावरण अध्ययन में दो नए पीजी डिग्री कार्यक्रम भी इसी सत्र से संचालित करने की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
डॉ. पीडी पंत ने बताया कि यूओयू को 42 कार्यक्रमों को संचालित करने की अनुमति प्राप्त हो गई है। पूर्व में इन विषयों, कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी को डैब के पास भेजा गया था। अब इन्हें अगले पांच वर्ष तक के लिए अनुमित मिल गई है। जल्द ही विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति का संचालन शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि यूजीसी दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो के अनुसार विश्वविद्यालय के प्रत्येक कार्यक्रम या विषय को संचालित करने के लिए स्नातक स्तर पर 3 शिक्षक और स्नातकोत्तर स्तर पर 5 शिक्षकों का होना अनिवार्य है। इसके साथ ही सभी विषयों का पाठ्यक्रम निर्मित होना चाहिए। इधर कुलपति ने सभी विषयों में तत्काल ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को डैब से 42 विषयों को संचालित करने की अनुमति मिल गई है। प्रवेश विभाग को इन विषयों में ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
-प्रो. ओपीएस नेगी, कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय