रायबरेली: आकाशीय बिजली से जनहानि को रोकेगा लाइटिंग अरेस्टर

डीएम ने गांवों में सर्वे कराने का दिया निर्देश

रायबरेली: आकाशीय बिजली से जनहानि को रोकेगा लाइटिंग अरेस्टर

रायबरेली, अमृत विचार। आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए जिले के गांवों में लाइटिंग अरेस्टर (तड़ित चालक) को लगाया जाएगा। इसके लिए बजट को लेकर डीएम ने शासन कोे रिपोर्ट भेजी है। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली से जिले में आए-दिन किसी न किसी की मौत होती है।

खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ही इस तरह की घटनाएं होती हैं। इसे रोकने के लिए गांवों का सर्वे कराया जाएगा तथा जहां पर लाइटिंग अरेस्टर (तड़ित चालक) की जरूरत है वहां पर उसे लगाया जाएगा। इसके लगने से आकाशीय बिजली से होने वाले नुकसान से बचा जा सकेगा। असल में प्रदेश सरकार ने हर जिले में इस तरह का व्यवस्था कराने के निर्देश दिए थे। जिस पर डीएम माला श्रीवास्तव ने योजना को मूर्ति रूप देने के लिए उसे फाइनल किया है। 

वहीं बजट के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी है। असल में मुख्य सचिव डीएस मिश्रा की ओर से जारी निर्देश में अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के सभी विभागाध्यक्षों को उनके दायरे में आने वाली बहुमंजिला इमारतों और लाइफलाइन इमारतों पर तड़ित चालक लगाने को कहा गया है।

मुख्य सचिव ने अपने पत्र में कहा है पिछले कई दिनों से कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में कुछ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है. ऐसा मौसम बीमारियों के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना लेकर आता है। 

पत्र में कहा गया है कि बिजली गिरने से जुड़ी घटनाओं को 2016 में राज्य आपदा घोषित किया गया था डीएम माला श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश के समय लोग पेड़ की छांव के नीचे न खड़े हो। अधिकतर बिजली पेड़ पर गिरती है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर रुकना चाहिए। सर्वे कराकर लाइटिंग अरेस्टर लगाए जाएंगे।

क्या है लाइटिंग अरेस्टर और कैसे करता है काम

लाइटिंग चालक या लाइटिंग कंडक्टर एक धातु की छड़ होती है। जिसे एक ऊंची इमारत पर लगाया जाता है और इसका उद्देश्य इमारत को बिजली गिरने से बचाना है। अगर आकाशीय बिजली किसी इमारत पर गिरती है तो वह सीधे रॉड से टकराएगी और यह रॉड इमारत से गुजरने की बजाय एक तार के जरिए जमीन के अंदर ले जाएगी और इमारत को नुकसान होने से बचाएगी।

बताते हैं कि जब आकाशीय बिजली कहीं गिरती है, तो यह एक विशाल विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र बनाती है। जो विद्युत तारों और पाइपलाइनों जैसी आस-पास की प्रवाहकीय सामग्रियों में उच्च वोल्टेज उत्पन्न कर सकता है। यह उच्च वोल्टेज संरचना को नुकसान पहुंचा सकता है और संभावित रूप से अंदर और आसपास मौजूद लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है। 

एक लाइटिंग अरेस्टर या लाइटिंग रॉड इमारत से दूर और जमीन में बिजली के प्रवाह के लिए एक कम प्रतिरोध पथ प्रदान करता है। यह बिजली से होने वाले नुकसान को रोकने में मदद करता है और इमारत के अंदर या आसपास मौजूद लोगों को बिजली के झटके से बचाने में भी मदद करता है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: प्रदूषण के बढ़ते स्तर का नतीजा है आई फ्लू, एनजीटी प्रदूषण रोकने को गंभीर