Kanpur में पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा विपक्ष पर गरजे, बोले- मोदी बाढ़ की वजह से सारे दुश्मन एक पेड़ पर चढ़ गए
कानपुर में सिंधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम।

कानपुर में सिंधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा विपक्ष पर जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि मोदी बाढ़ की वजह से सारे दुश्मन एक पेड़ पर चढ़ गए।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के गोविंद नगर के एक होटल में सिंधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा विपक्ष पर जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि मोदी बाढ़ की वजह से सारे दुश्मन एक पेड़ पर चढ़ गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश का वातावरण मोदी मय है। पूरा देश मोदी जी की मन की बात सुन रहा है।
मोदी एक नाम नहीं अब संस्था बन चुकी है। विश्व के सर्वोच्च नेताओं के रूप में मोदी जी ने खुद को स्थापित किया है, जो विपक्ष है वह बंटा है। बिन दूल्हे की बारात अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए तत्पर्य नहीं है। विपक्ष की ना कोई नीति है, ना कोई सिद्धांत, ना कोई एजेंडा। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी कहा। इस दौरान बीजेपी के पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।