बरेली: प्रेमनगर में लुटेरों ने उखाड़ दिया एटीएम

बरेली: प्रेमनगर में लुटेरों ने उखाड़ दिया एटीएम

बरेली,अमृत विचार। कोरोना काल में भी बदमाश और लुटेरों के हौसले बुलंद है। रात में लाकडाउन का फायदा उठाकर वह कहीं चोरी तो कहीं लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। रात में लुटेरों ने एचडीएफसी का एटीएम उखाड़ दिया। वह उसे रस्सी से खींचकर अपनी कार में डालने का प्रयास कर रहे थे। …

बरेली,अमृत विचार। कोरोना काल में भी बदमाश और लुटेरों के हौसले बुलंद है। रात में लाकडाउन का फायदा उठाकर वह कहीं चोरी तो कहीं लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। रात में लुटेरों ने एचडीएफसी का एटीएम उखाड़ दिया। वह उसे रस्सी से खींचकर अपनी कार में डालने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच वहां पर चीता पहुंच गई और उसकी आवाज सुनते ही कार सवार लुटेरे वहां से फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा किया तो नैनीताल हाईवे पर वह कार छोड़कर गायब हो गए।

प्रेमनगर स्थित सूर्या बैंकेट हॉल के पास एचडीएफसी का एटीएम है। रात में करीब दो बजे के टाटा सफारी कार में आए तीन बदमाशों ने एटीएम में जाकर उसे उखाड़ दिया। फिर रस्सी के सहारे खींचने कर एटीएम के गेट तक ले आए। इसी बीच वहां पर गश्त कर रही चीता ने हूटर बजा दिया। हूटर की आवाज सुनकर लुटेरे कार से नैनीताल रोड पर भाग निकले।

चीता ने वायरलेस पर यह सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद जिले की पुलिस अलर्ट हो गई। खुद को घिरता देख लुटेरे नैनीताल रोड पर भोजीपुरा से पहले अपनी कार छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी कार कब्जे में ले ली है। जब कार के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला की कार चोरी की है और उसका मुकदमा सुभाषनगर थाने में दर्ज है। इसके बाद पुलिस बदमशों को तलाश करने में जुट गई।

तोड़ दिया एटीएम में लगा कैमरा
लुटेरों ने एटीएम में घुसते ही वहां लगा एक कैमरा तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने एटीएम में लगा कैमरा भी खराब कर दिया। वहीं, घटना स्थल के सामने ही बैंक का कैमरा लगा है। बताया जा रहा है उसमें वारदात कैद हो गई है। लेकिन बैंक मैनेजर छुट्टी पर होने के कारण सीसीटीवी पुलिस को नहीं मिल सका।

चीता के गश्त से बच गई वारदात
चीता पुलिस की गश्त से शहर में होने वाली बड़ी वारदात बच गई। अन्यथा यह शहर की दूसरी एटीएम लूट की घटना होती। हालांकि तमाम लोगों ने एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया है। लेकिन इस वारदात में लुटेरों ने एटीएम को जमीन से ही उखाड़ दिया। इसके साथ ही बारादरी के एक एटीएम को काटने का प्रयास किया था। इसमें एटीएम में रखे नोट जल गए थे।

“एटीएम को लूटने का प्रयास हुआ था, लेकिन बदमाश अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस को उनकी कार मिल गई है। बाकी बदमाशों की तलाश की जा रही है।” -शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी