बहराइच : तिरंगे पर चांद बनाकर मुस्लिम युवकों ने निकाला मोहर्रम का जुलूस, पुलिस कर रही पूछताछ

बहराइच : तिरंगे पर चांद बनाकर मुस्लिम युवकों ने निकाला मोहर्रम का जुलूस, पुलिस कर रही पूछताछ

अमृत विचार, पयागपुर/बहराइच । जिले के हसुआपारा गांव में मोहर्रम जुलूस के दौरान शुक्रवार को मुस्लिम समाज के युवकों ने तिरंगा पर चांद बना दिया। चांद लगे तिरंगे को जुलूस में फहराया। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत पर पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जिले में मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा है। शुक्रवार को पयागपुर थाना क्षेत्र के हसुआ पारा गांव में मुस्लिम समाज की ओर से मोहर्रम का जुलूस दोपहर में निकाला गया। जुलूस में समाज के लोग तिरंगा लिए हुए थे, लेकिन तिरंगे पर चांद भी अंकित करवा दिया था। जुलूस जब बाजार में पहुंचा तो बहुसंख्यक समाज के लोगों ने इसे तिरंगे का अपमान बताते हुए विरोध दर्ज कराया। बहुसंख्यक समाज के युवक द्वारा विरोध दर्ज कराने पर समुदाय विशेष के दो युवकों ने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही सिर कलम करने की चेतावनी दी। जिस पर युवक ने पयागपुर थाने में इसकी शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी ने बताया कि दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : 10 लाख की रंगदारी मांगने वाला अतीक का गुर्गा गिरफ्तार

ताजा समाचार

तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई
चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव
इटावा सफारी पार्क के विशेषज्ञों को मिली बड़ी कामयाबी, शेरों में माइक्रोबियल रजिस्टेंस का बनाया प्रोटोकाल
कानपुर के बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं पर बन गया मकान: महापौर ने निरीक्षण कर देखा, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश
बहराइच: खेत में 6 माह के तेंदुए का शव मिलने से इलाके में दहशत, दो दिन से मामले को दबाता रहा वन महकमा