Jharkhand: माकपा नेता की हत्या के विरोध में रांची बंद का मिला-जुला रहा प्रभाव रहा, SIT गठित
1.jpg)
रांची। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता की रांची में हत्या के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत बंद का बृहस्पतिवार को मिला-जुला प्रभाव रहा। पुलिस ने बताया कि घटना की छानबीन के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नागरी थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मार कर माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या किए जाने के बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। घटना प्रांतीय राजधानी रांची के दलदली चौक के पास की है।
रांची बंद को प्रभावी बनाने और हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों से जुड़े सैकड़ों आदिवासी सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने शहर में विभिन्न जगहों पर सड़कों अवरूद्ध कर दीं, अपना गुस्सा दिखाने के लिए टायर जलाए जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
आदिवासी कार्यकर्ता कुंद्रेशी मुंडा ने कहा कि घटना ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति का पर्दाफाश कर दिया है। बिना डर के बंदूकधारी मुंडा के कार्यालय में घुस गए और उनपर गोलियां चलायीं। हम दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं। बड़ी संख्या में आदिवासियों के सड़कों पर उतरने के कारण नागरी ब्लॉक, कटहल और पिस्का मोड़ और अरगोरा चौक पर जनजीवन प्रभावित हुआ।
आदिवासी कार्यकर्ताओं ने धमकी दी कि अगर प्रशासन अगले 12 घंटों में हमलावरों को गिरफ्तार करने में नाकाम रहता है तो वे लोग प्रदर्शन तेज करेंगे और झारखंड बंद आहूत करेंगे। रांची ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने कहा कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। वह कई सूचनाओं के आधार पर जांच कर रही है।
हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। घटना के बाद नागरी थाने के प्रभावी को निलंबित कर दिया गया है।’’ एसपी ने बताया कि फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला टीम से मौके से साक्ष्य और नमूने एकत्र करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर झामुमो-नीत सरकार पर निशाना साधा। माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने बताया कि मुंडा अपने कार्यालय में थे वहीं घुसकर हमलावरों ने उन्हें सात गोलियां मारीं।
घटना के बाद इलाके में बुधवार की शाम भीड़ हिंसक को कई और गुस्से से भरे स्थानीय लोगों ने दुकानें, वाहनों में तोड़फोड़ की, सड़कें जाम कर दीं और कुछ झोपड़ियों को आग लगाने का प्रयास भी किया। क्षेत्र में अतिरिक्त बलों की तैनाती के बाद बुधवार देर हालात पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने बताया कि माकपा नेता के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
माकपा के राज्यसचिव विप्लव ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद माकपा नेता के शव को बृहस्पतिवार सुबह मेन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में रखा गया था। वहां से उसे दलदली चौक ले जाया गया जहां सैकड़ों लोग एकत्र थे। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार से पहले मुंडा के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर भी ले जाया गया।
विप्लव ने बताया कि पार्टी घटना के विरोध में राज्य के सभी जिलों में विभिन्न आदिवासी संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रही है। रांची ग्रामीण के एसपी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। अवरूद्ध सड़कों को खाली करा लिया गया है और शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Firing in Jaipur: आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, मौत