जालंधर के 369 घरों में मिला डेंगू का लार्वा, डेंगू सर्वेक्षण के लिए 12 टीमें गठित
1.jpg)
जालंधर। पंजाब में जालंधर के सिविल सर्जन डॉ रमन शर्मा ने गुरुवार को स्वास्थ्य टीमों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और जागरूकता गतिविधियों में और अधिक तेजी लाने के साथ-साथ डेंगू सर्वेक्षण और मच्छरों की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
डॉ शर्मा ने डेंगू की रोकथाम के लिए कार्यक्रम अधिकारियों, जिला महामारी विशेषज्ञों, पर्यवेक्षकों, लैब तकनीशियनों और कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने नगर निगम स्वास्थ्य शाखा की मदद से डेंगू की रोकथाम संबंधी हिदायतों का पालन न करने वाले लोगों के चालान करने को कहा।
बैठक के दौरान उन्होने डेंगू की रोकथाम के लिए डेंगू सर्वे और फॉगिंग की योजना बनाई। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस क्षेत्र में डेंगू का लार्वा मिले, एक सप्ताह के बाद स्वास्थ्य विभाग उस क्षेत्र में जाकर जांच करेगा और यदि दोबारा लार्वा मिले तो मौके पर ही चालान काटा जाए।
सिविल सर्जन ने बताया कि इस साल अब तक 1,48,437 घरों का सर्वे किया गया है, जिसमें शहरी क्षेत्र के 35,651 और ग्रामीण क्षेत्र के 1,12,786 घरों का सर्वे किया गया है। उनहोने बताया कि इनमें से 369 घरों में लार्वा पाया गया, जिसे टीमों द्वारा निर्धारित तरीके से नष्ट कर दिया गया।
गौरतलब है कि साल 2023 के दौरान पंजाब में डेंगू के कुल 359 मामले सामने आए हैं, जिनमें से जालंधर में डेंगू के पांच मामले सामने आए हैं, जो ठीक हो चुके हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में डेंगू सर्वेक्षण के लिए 12 टीमें गठित की गई हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में 9 टीमें बनाई गई हैं और निकट भविष्य में और टीमें जोड़ी जाएंगी।
यह भी पढ़ें- फेक न्यूज फैलाने पर सरकार का बड़ा एक्शन, Youtube सहित सैंकड़ों वेबसाइट ब्लॉक, सरकार ने जारी किये निर्देश