विश्व चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल्स की तारीख पर फैसला एक अगस्त के बाद : तदर्थ समिति सदस्य
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा कुश्ती के लिए नियुक्त की गई तदर्थ समिति विश्व चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल्स कराने की तारीख की घोषणा एक से तीन अगस्त के बीच कर सकती है क्योंकि तब तक भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) चुनावों के लिए नामांकन संख्या पर स्पष्टता हो जायेगी।
तदर्थ समिति के एक सदस्य ज्ञान सिंह ने गुरुवार को कहा, नामांकन भरने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है तो एक अगस्त तक हमें पता चल जायेगा कि कितने उम्मीदवार संबंधित पदों के लिये लड़ रहे हैं। अगर प्रत्येक पद के लिये केवल एक ही उम्मीदवार होगा तो मेरा सोचना है कि डब्ल्यूएफआई की कमान एक अगस्त तक नये अधिकारियों को सौंप दी जायेगी।
उन्होंने कहा, चयनित संस्था फिर फैसला करेगी कि विश्व चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल्स कब कराये जायें और उसके पास ऐसा करने के लिये काफी समय होगा। लेकिन अगर प्रत्येक पद के लिए एक से अधिक नामांकन होंगे तो चयनित सदस्य की जानकारी 12 अगस्त तक ही हो पायेगी जब डब्ल्यूएफआई के चुनाव निर्धारित हैं। ऐसी स्थिति में तदर्थ समिति ही तीन अगस्त से पहले विश्व चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल्स की तारीख पर फैसला करेगी ताकि पहलवानों को ट्रेनिंग के लिए पर्याप्त समय दिया जा सके और वे 10 अगस्त तक ट्रायल्स के लिए प्रस्तुत हो सकें। उन्होंने कहा, अगर नयी संस्था 12 अगस्त को जिम्मेदारी संभालती है तो वे ट्रायल्स पर फैसला कैसे कर सकते हैं क्योंकि विश्व चैम्पियनशिप के लिए प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है। तब तक समय नहीं बचेगा।
विश्व चैम्पियनशिप सर्बिया के बेलग्रेड में 16 से 24 सितंबर तक आयोजित की जायेगी। विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल्स 10 अगस्त से पहले होने की उम्मीद है ताकि एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल्स में भाग लेने वाले पहलवानों को एक और कड़े मुकाबले के लिए तैयार होने के मद्देनजर करीब 17 दिन का समय मिल जाये। तदर्थ समिति के सदस्य ने साथ ही कहा कि एशियाई खेलों के ट्रायल्स से उबरने के लिये समय लेने के मद्देनजर पहलवानों की 20 अगस्त को या इसके बाद की तारीख में विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल्स कराने की मांग पूरा करना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा, विश्व चैम्पियनशिप के लिए प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 16 अगस्त को बंद हो रही है तो हम 20 अगस्त के बाद नाम कैसे भेज सकते हैं? एशियाई खेलों के लिए 22 और 23 जुलाई को ट्रायल्स जीतने वाले पहलवानों ने बुधवार को आईओए के तदर्थ पैनल और खेल मंत्रालय से अनुरोध किया था कि विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल्स 20 अगस्त से पहले नहीं कराये जायें क्योंकि बार बार वजन कम करने की दर्दनाक और थकाऊ प्रक्रिया को दोहराने से वे बड़े टूर्नामेंट से पहले चोटिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Viral News : 'आप ज्यादा सुंदर हैं...', जॉब इंटरव्यू में रिजेक्ट हुई लड़की का छलका दर्द, लोग बोले- घटिया बात