Viral News : 'आप ज्यादा सुंदर हैं...', जॉब इंटरव्यू में रिजेक्ट हुई लड़की का छलका दर्द, लोग बोले- घटिया बात
Viral News : सोशल मीडिया पर आए दिन पोस्ट और वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक लिंक्डिन पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है कि एक लड़की को सिर्फ इसलिए नौकरी इंटरव्यू में रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि उसका रंग थोड़ा ज्यादा गोरा था। प्रतीक्षा जिचकर नाम की लड़की ने खुद इस कंपनी की तरफ से आए ई-मेल का स्क्रीनशॉट लिंक्डइन पर शेयर किया है। बताया कि कैसे रिक्रूटर्स ने उसे नौकरी न देने का अजीब कारण दिया।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में प्रतीक्षा ने लिखा- मुझे इंटरव्यू के फाइनल राउंड में रिजेक्ट कर दिया गया, क्योंकि मेरी त्वचा का रंग बाकी टीम की तुलना में गोरा है। आपने सही पढ़ा, इंटरव्यू के तीन राउंड और असाइनमेंट के एक राउंड के बाद योग्यता और अनुभव के साथ भी मैं इस पोस्ट के लिए ठीक नहीं थी क्योंकि मेरी त्वचा का रंग मौजूदा टीम की तुलना में अधिक गोरा था। अजीब है कि रिक्रूटर्स चाहते थे कि टीम में कोई मतभेद न हो और इसलिए मुझे नौकरी नहीं दी गई। प्रतिक्षा ने पोस्ट के साथ लिखा, "यहां हम विविधता, समावेशिता, स्थिरता के बारे में बात कर रहे हैं और फिर हम लोगों को रंग, पंथ, धर्म और कई अन्य पूर्वाग्रहों के आधार पर आंक रहे हैं।
प्रतीक्षा ने कंपनी से मिले मेल का स्क्रीनशॉट भी अपने पोस्ट में अटैच किया। इसमें लिखा था- रिक्रूटमेंट प्रोसेस में शामिल होने के लिए शुक्रिया। लेकिन, हम आपको नौकरी वहीं पर नहीं रख सकते। आपकी स्किल, क्वालिफिकेशन से हमें कोई शिकायत नहीं है। पर आपका स्किन टोन हमारी टीम की तुलना में थोड़ा ज्यादा गोरा है और हम टीम में कोई विवाद नहीं चाहते। इसलिए आपको नौकरी नहीं दे सकते।
A girl got rejected because she had a fair complexion
— Aryan Trivedi (@AryanTrivedi_7) July 25, 2023
What a time to be alive pic.twitter.com/bGNZISfp4c
प्रतीक्षा ने लिंक्डइन पर इसे शेयर किया तो ये कहानी ट्विटर तक भी पहुंच गई। ट्विटर पर पोस्ट वायरल होने के बाद लोग इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा- कभी लोगों को सांवले रंग से दिक्कत होती है तो कभी गोरे। काम के आधार पर चयन किया जाना चाहिए। ये किस तरह की घटिया बात है। दूसरे ने लिखा- ये गलत है और आपको इसके लिए इस कंपनी से जवाब मांगना ही चाहिए।
ये भी पढ़ें : 24 साल पहले शहीद हुए बेटे को आज भी खाना खिलाये बिना नहीं सोती है मां, आंख नम कर देगी ये कहानी