लखनऊ : आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने तमंचे से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
गाजीपुर के डी-ब्लॉक में दोस्त के घर घूमने आया था बाराबंकी निवासी युवक
अमृत विचार, लखनऊ । आर्थिक तंगी से परेशान 20 वर्षीय बाराबंकी निवासी युवक ने बुधवार को लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में अवैध तमंचे को कनपट्टी पर सटाकर शूट कर लिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक गाजीपुर के डी ब्लॉक स्थित अपने दोस्त के घर घूमने के लिए आया हुआ था। मृतक की पहचान बाराबंकी के लखेड़ाबाग निवासी उदय प्रताप सिंह (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के पहुंचने के बाद संभवत: गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
शराब पीने के दौरान दोस्त को कोल्ड ड्रिंक लाने के लिए भेजकर खुद को मार ली गोली
गाजीपुर प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि बाराबंकी निवासी उदय प्रताप बुधवार को ही अपने गाजीपुर के डी ब्लॉक निवासी दोस्त मानस के घर घूमने आया था। देर शाम दोनों ने शराब पीने का प्लान बनाया। घर में ही दोनों शराब पी रहे थे। मानस के अनुसार उदय काफी परेशान था और उसने काफी अधिक शराब पी ली थी। इसी बीच उदय ने मानस को कोल्ड ड्रिंक लाने के कहा, मानस ने मना किया तो उदय ने दोस्ती का वास्ता देकर उसे भेज दिया। मानस के जाते ही उदय ने रात करीब 8:45 बजे अवैध तमंचे से खुद के भेजे पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मानस कमरे में पहुंचा तो उदय का खून से लथपथ शव देख होश उड़ गये।
पिता की मौत के बाद आर्थिक तंगी से परेशान था उदय
सुनील सिंह ने बताया कि दोस्त मानस के अनुसार मूलरूप से सीतापुर का निवासी उदय बाराबंकी में परिवार के साथ रहता था। उसके पिता की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। पिता ही घर के एक मात्र आर्थिक श्रोत थे। पिता की मौत के बाद से घर की मानी हालत काफी खराब हो गई थी। मानस भी कई दिनों से जगह-जगह नौकरी के लिए भटक रहा था। पर उसे नौकरी नहीं मिल रही थी, इसके कारण वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था।
बाराबंकी से ही आत्महत्या के इरादे से आया था उदय
इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि मानस के अनुसार तमंचा होने की जानकारी उसे नहीं थी। जांच में पता चला है कि उदय बाराबंकी से ही तमंचा लेकर आया। शायद पूर्व से ही उसने आत्महत्या का निर्णय ले रखा था। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि यह तमंचा उसे कहां से प्राप्त हुआ था।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : मुंबई के लिए नई ट्रेन चलाने की तैयारी, रेल यात्रियों को मिलेगी वेटिंग से राहत