लखनऊ : मुंबई के लिए नई ट्रेन चलाने की तैयारी, रेल यात्रियों को मिलेगी वेटिंग से राहत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे ने गोमतीनगर से गोरखपुर होते हुए पुरी और रामनगर (उत्तराखंड) से बांद्रा तक नई ट्रेन की समय सारिणी तैयार कर बोर्ड को भेज दी है। जबकि गोमतीनगर-टाटानगर की समय सारिणी पर मंथन चल रहा है। तीनों ट्रेनों को अगस्त में शुरू करने की तैयारी है। इसी दिन देश भर में 25 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा सकती है, इन सभी ट्रेनों पर आईआरटीटीसी की बैठक में मुहर लग चुकी है।

पूर्वोत्तर रेलवे की तीन ट्रेनों के अलावा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने भी गोरखपुर के रास्ते मुंबई के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी है। यह ट्रेन कटिहार-मुम्बई वाया गोरखपुर चलेगी। ये सभी एक्सप्रेस ट्रेनें हैं। जल्द ही बोर्ड से सभी ट्रेनों को नम्बर आवंटित होने की उम्मीद है। दरअसल, 5 से 7 जुलाई को सिंकदराबाद में हुई आईआरटीटीसी की बैठक में देश के विभिन्न रूटों पर 25 नई ट्रेनें चलाने पर सहमति बनी थी। उन्हीं में से तीन ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के हिस्से आई हैं।

सप्ताह में एक दिन चलेगी गोमतीनगर-गोरखपुर-पुरी ट्रेन

प्रस्तावित समय-सारणी के अनुसार गोमतीनगर-गोरखपुर-पुरी ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। यह ट्रेन गोमतीनगर से गुरुवार को चलकर गोरखपुर आएगी और फिर यहां से वाराणसी पं. दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) स्टेशन होते हुए पूरी तक जाएगी। गोरखपुर से पुरी तक जाने में कुल 27 घंटे का समय लगेगा। इस ट्रेन के शुरू होने से गोरखपुर से ओडिसा की भी सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें - औरैया : ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से की गई हत्या, पुलिस कर रही जांच

संबंधित समाचार