बरेली: कई बार हो चुकी बारिश... विभाग नहीं ढूंढ सका डेंगू का लार्वा
बीते दिनों शहर निवासी महिला में हो चुकी है डेंगू की पुष्टि
बरेली, अमृत विचार। पिछले महीने से कई बार बारिश हो चुकी है। ऐसे में डेंगू-मलेरिया के तेजी से फैलने के आसार हैं। विभागीय अफसरों के अनुसार जिले में अभी तक एक भी घर में डेंगू का लार्वा नहीं मिला है लेकिन डेंगू-मलेरिया के मरीज सामने आ रहे हैं। जिले में अब तक मलेरिया के सक्रिय मामलों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है और 15 मरीजों में डेंगू की पुष्टि भी हो चुकी है। विभाग की ओर से डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए जो टीमें गठित की गईं है वह सिर्फ कागजों में काम कर रही हैं।
जिला अस्पताल में कराया गया लार्वा नाशक दवा का छिड़काव
जिला अस्पताल आने वाले मरीज और तीमारदारों का डेंगू मलेरिया से बचाव हो सके इसके लिए एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा के आदेश पर जिला अस्पताल के लार्वा नाशक दवा का छिड़काव कराया गया। डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि बारिश के बाद डेंगू फैलने की संभावना अधिक होती है, इसलिए लार्वा नाशक दवा का छिड़काव कराया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: ढाई किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पंजाब में करते थे सप्लाई