आयोटेकवर्ल्ड एवीगेशन को नए कृषि-ड्रोन मॉडल के लिए DGCA से मिला प्रमाण पत्र 

आयोटेकवर्ल्ड एवीगेशन को नए कृषि-ड्रोन मॉडल के लिए DGCA से मिला प्रमाण पत्र 

नई दिल्ली। कृषि-ड्रोन विनिर्माता, आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन ने बुधवार को कहा कि उसे अपने नए स्वदेशी उत्पाद 'एग्रीबॉट ए-6' के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से प्रमाण पत्र मिला है। यह पिछले मॉडल की तुलना में अधिक उन्नत है।

गुरुग्राम की कंपनी आयोटेकवर्ल्ड ने एक बयान में कहा कि स्वदेशी रूप से डिजाइन किये गये और बनाये गये 'एग्रीबॉट ए-6' ड्रोन को डीजीसीए से 'टाइप सर्टिफिकेट' प्राप्त हुआ है। इसमें कहा गया है कि ड्रोन के लिए टाइप सर्टिफिकेट डीजीसीए द्वारा जारी एक आधिकारिक दस्तावेज है जो प्रमाणित करता है कि एक विशिष्ट प्रकार का ड्रोन भारत में संचालन के लिए सभी तकनीकी मानकों और सुरक्षा मानकों को पूरा करता है।

आयोटेकवर्ल्ड के सह-संस्थापक और निदेशक दीपक भारद्वाज ने कहा कि नया पेश किया गया मॉडल, 'एग्रीबॉट' के पिछले मॉडल की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक कॉम्पैक्ट और बेहतरीन तथा भरोसेमंद है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने उन्नत डिजाइन के बावजूद हमने इस नए उत्पाद की कीमत में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की है।

कंपनी के सह-संस्थापक और निदेशक, अनूप उपाध्याय ने कहा कि नया ड्रोन अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन के कारण परिवहन और परिचालन के लिहाज से बहुत आसान है। आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन का चालू वित्त वर्ष में 3,000 से अधिक ड्रोन बेचने का लक्ष्य है। हाल ही में, इसने सहकारी प्रमुख इफको से एक बड़ा ऑर्डर हासिल करने की घोषणा की। कंपनी दक्षेस, दक्षिण पूर्व एशिया, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका आदि क्षेत्रों में निर्यात के अवसर भी तलाश रही है। 

ये भी पढ़ें- मोदी ने नये बने सम्मेलन-प्रदर्शनी केंद्र में किया हवन-पूजन, श्रमिकों का भी किया सम्मान 

ताजा समाचार