रामनगर: धनगढ़ी में केक काटकर जिम कार्बेट को किया याद

रामनगर, अमृत विचार। प्रसिद्ध शिकारी, पर्यावरणविद व वन्य जीव प्रेमी जिम एडवर्ड कॉर्बेट का 148 वा जन्म दिन कार्बेट पार्क के धनगढ़ी गेट पर मनाते हुए उनके जीवन पर प्रकाश भी डाला गया। वन कर्मियों ने केक काटकर उन्हें याद किया।
कार्बेट के निदेशक डॉ धीरज पांडे ,वार्डन अमित ग्वासी कोटि पर्यावरणविद ए जी अंसारी ,ईडीसी अध्यक्ष राजेंद्र छिमवाल, सर्पदुली रेंज के रेंजर बिंदर पाल द्वारा जिम कॉर्बेट की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत वन्यजीव संरक्षण एवं कॉर्बेट में सेवा देते हुए शहीद हुए वन कर्मियों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
निदेशक डा धीरज पांडे द्वारा राजकीय इंटर कालेज ढिकुली के एन सी सी कैडेट और विद्यार्थियों के साथ साथ वन कर्मियों को जिम कॉर्बेट के जीवन, उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण जैव विविधता तथा वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि जिम कॉर्बेट ने किस प्रकार मनुष्य और जंगल के कि बीच संघर्ष को एक सदी पहले ही बता दिया था ।उन्होंने बच्चों को वाइल्डलाइफ की प्रति स्वयं संवेदनशील रहने तथा और लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा तथा बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए।इस दौरान राइंका ढिकुली के शिक्षक दिनेश रावत, डिप्टी रेंजर जीतेन्द्र नेगी, डिप्टी रेंजर हीरा सिंह मेहरा डिप्टी रेंजर प्रकाश राम,धर्मपाल नेगी वन दरोगा, हेमा वन आरक्षी स्वाति वन आरक्षी रोहित वन आरक्षी जगदीश वन आरक्षी मौजूद रहे।